Delhi NCR के इन घरों की बिक्री हुई डबल, बढ़ती जा रही डिमांड

Delhi NCR के इन घरों की बिक्री हुई डबल, बढ़ती जा रही डिमांड

साल के पहले नौ महीनों में देश के सात प्रमुख शहरों में लग्जरी मकानों की बिक्री दोगुना से अधिक होकर 84,400 इकाई पहुंच गई, रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक ने बताया। पिछले वर्ष की तुलना में यह आंकड़ा 39,300 इकाई था। साल के पहले नौ महीने में सात शहरों में 3.49 लाख घर बिके।आइए इसके बारे में विस्तार से जानें 

Delhi News : चालू कैलेंडर वर्ष के पहले नौ महीने (जनवरी से सितंबर) में दिल्ली-एनसीआर में 1.5 करोड़ रुपये अधिक कीमत वाले लग्जरी मकानों की बिक्री दोगुनी होकर 13,630 इकाई पहुंच गई।पिछले साल की समान अवधि में दिल्ली-एनसीआर में 6,210 लग्जरी मकान बिके थे।



रियल एस्टेट सलाहकार एनारॉक के मुताबिक, इस साल के पहले नौ महीनों में देश के सात प्रमुख शहरों में लग्जरी मकानों की बिक्री दोगुना से अधिक होकर 84,400 इकाई पहुंच गई। पिछले साल की समान अवधि में यह आंकड़ा 39,300 इकाई था। इस साल के पहले नौ माह में सात शहरों में कुल 3.49 लाख मकान बिके। इसमें लग्जरी मकानों की हिस्सेदारी 24 फीसदी थी।

इन शहरों में भी उछाल

हैदराबाद में लग्जरी मकानों की बिक्री तीन गुना होकर 13,630 इकाई।
बंगलूरू में बिक्री 3,810 से बढ़कर 9,220 इकाई पर पहुंच गई।
मुंबई महानगर क्षेत्र में बिक्री 74 फीसदी बढ़कर 36,130 इकाई पहुंच गई।
पुणे में बिक्री 2,350 से लगभग तीन गुना होकर 6,850 इकाई पहुंची।
चेन्नई में बिक्री 1,370 से बढ़कर 3,330 इकाई पहुंच गई।

जनवरी-सितंबर में कोलकाता में लग्जरी मकानों की बिक्री 69 फीसदी बढ़कर 1,610 इकाई पहुंची। 

MCX Gold Price Today : बुलेट की रफ्तार से बढ़ रहे सोने के रेट, 22 कैरेट 58 हजार पार, जानिये 24 कैरेट गोल्ड के रेट

MCX Gold Price Today : बुलेट की रफ्तार से बढ़ रहे सोने के रेट, 22 कैरेट 58 हजार पार, जानिये 24 कैरेट गोल्ड के रेट