उत्तर प्रदेश के इस शहर से अब उड़ेंगे विमान, 500 एकड़ जमीन पर बनेगा नया रनवे
Airport Authority of India : उत्तर प्रदेश के मेरठ में एयरपोर्ट के विकार का काम दो चरणों में पूरा किया जाएगा। पहले चरण में हवाई पट्टी के विकास के लिए 300 एकड़ अतिरिक्त भूमि की व्यवस्था करनी होगी। UP मेरठ से हवाई उड़ान का रास्ता काफी हद तक साफ हो गया। राज्यसभा सांसद डा. लक्ष्मीकांत वाजपेयी के सुझाव पर एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने नए रनवे के निर्माण की स्थिति में मेरठ से एटीआर-72 के उड़ान पर सहमति दी है। अब प्रदेश सरकार को उपलब्ध जमीन के आधार पर नए रनवे का निर्माण करना है। राज्यसभा सांसद का कहना है कि नया रनवे के निर्माण पर जल्द कार्रवाई होगी।
इस संबंध में एयरपोर्ट अथॉरिटी के चेयरमैन संजीव कुमार ने बुधवार को प्रदेश के अपर मुख्य सचिव एसपी गोयल को मेरठ हवाई अड्डे का मास्टर प्लान जारी कर दिया। उन्होंने मेरठ के डा.भीमराव अंबेडकर हवाई पट्टी से बड़े विमानों के उड़ान के लिए दो चरणों में मास्टर प्लान पर निर्माण कार्य की आवश्यकता जताई गई है।