Mukesh Ambani की पत्नी नीता अंबानी का ड्राइवर लेता है इतनी सैलरी, जानकर रह जाएंगे दंग
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, अंबानी परिवार के पास पाँच सौ गाड़ी हैं। लंबी ट्रेनिंग के बाद ड्राइवर को मुकेश अंबानी या अंबानी परिवार के किसी सदस्य की कार चलाने की अनुमति मिलती है।
लाखों में स्टाफ की सैलरी-
अंबानी घराने में काम करने वाले स्टाफ की सैलरी लाखों में है। इतना ही नहीं इन स्टाफ के लिए सैलरी के अलावा रहने खाने की व्यवस्था दी जाती है। साथ ही इंश्योरेंस और एजुकेशन अलाउंस भी देते हैं। जहां तक बात नीता अंबानी के ड्राइवर की करें तो इनके ड्राइवर की सैलरी भी लाखों में है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो नीता अंबानी के ड्राइवर को हर माह 2 लाख रुपये सैलरी मिलती है।
इसकी सीधा मतलब हुआ कि ड्राइवर को सालाना 24 लाख रुपये मिलते हैं। जानकार शायद आपको हैरानी हो कि अंबानी के घर में काम करने वाले कुछ नौकरों के बच्चे विदेशों में पढ़ते हैं। लेकिन अंबानी के यहां ड्राइवर या अन्य नौकरी मिलना इतना आसान नहीं है। ड्राइवर की नौकरी के लिए कंपनी की तरफ से कड़ा टेस्ट लिया जाता है और जो सफल हो जाता हो उसे नौकरी मिल जाती है। ड्राइवर को सेलेक्ट करते समय ये भी देखा जाता है कि संबंधित ड्राइवर रास्ते में किस तरह से आने वाली परेशानी को हैंडल करता है।
होते हैं कई मुश्किल टेस्ट-
अंबानी परिवार के ड्राइवरों को कई टेस्ट पास करने जरूरी होते हैं। इसके लिए भरोसेमंद कंपनी को टेंडर दिया जाता है। ये कंपनी ड्राइवर के कई टेस्ट लेती है तब जाकर उसे अंबानी परिवार के घर पर नौकरी करने भेजती है।
पॉवरफुल बिजनेसवुमेन हैं नीता अंबानी-
नीता अंबानी खुद एक पॉवरफुल बिजनेसवुमेन हैं। वहीं नीता अंबानी अक्सर अपने महंगे शौक की वजह से चर्चा में रहती हैं। उनकी ज्वैलरी, उनके हैंडबैग्स से लेकर ड्रेस और फुटवियर सभी की कीमत लाखों में होती है। अरबों की मालकिन नीता अंबानी के स्टाफ की सैलरी भी लाखों में होती है। बता दें कि सरकार की ओर से अंबानी परिवार को जेड प्लस कैटेगरी की सिक्योरिटी मिली हुई है। नीता अंबानी परिवार के साथ दुनिया के सबसे महंगे रेसिडेंशियल प्रॉपर्टीज में से एक एंटीलिया में रहती हैं। इस आलीशान घर में अंबानी परिवार की सेवा में 600 नौकर दिन-रात लगे रहते हैं।
लाखों में चाय की कीमत-
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, नीता अंबानी की चाय की कीमत लाखों में है। नीता अंबानी के एक कप चाय की कीमत 3 लाख रुपये है। उन्होंने इस बात का खुलासा एक इंटरव्यू में किया था। उन्होंने इटरव्यू में कहा था कि वो जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटेक के कप में चाय पीती हैं। बता दें कि नोरिटेक क्रॉकरी सोने से जड़ा होता है और इसके 50 पीस के सेट की कीमत डेढ़ करोड़ रुपये है। यानी एक कप चाय की कीमत 3 लाख रुपये।